29 Oct 2019

HSSC Clerk Exam 2019 Result Update

HSSC Clerk Result Update 

प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बन जाने से HSSC Clerk भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने की सम्भावना बढ़ गई है| यदि सरकार बदल जाती तो संभव था नयी सरकार इस भर्ती परीक्षा को रद्द करके दोबारा आवेदन मांगती और फिर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता|

किन्तु जन नायक जनता पार्टी के सहयोग से भाजपा की ही सरकार दोबारा बन जाने से पिछले माह हुई क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी ही आने की उम्मीद है| 

रिजल्ट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग-HSSC की अधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड किया जाएगा| रिजल्ट घोषित होने पर उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेनू में Result तब पर क्लिक करके सम्बंधित लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे| 

उल्लेखनीय है कि चुनाव से ठीक पहले सरकार ने क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन HSSC के माध्यम से करवाया था, जिसके लिए लगभग 15 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, किन्तु परीक्षा केंद्र दूर आने के कारण काफी लोगों ने परीक्षा छोड़ भी दी थी|

इस भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है और अब केवल रिजल्ट आना शेष है| हरियाणा में क्लास iv और III की भर्तियों में इंटरव्यू न होने के कारण इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर नियुक्तियां होनी हैं| 

Share this