19 Jul 2017

Haryana Roadways Driver Written Test Schedule, Syllabus & Admit Card 4/2017

हरियाणा रोडवेज ड्राईवर भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि, सिलेबस और एडमिट कार्ड | विज्ञापन संख्या 4/2017 केटेगरी 1 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग निम्लिखित सूचना अनुसार 06.08.2017 को पंचकुला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में हरियाणा रोडवेज में ड्राईवर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा|

परीक्षा का कार्यक्रम-

पद का नाम- हैवी वाहन ड्राईवर
विभाग का नाम- हरियाणा राज्य परिवहन
विज्ञापन संख्या- 4/2017
केटेगरी नंबर- 01
परीक्षा की तिथि- 06.08.2017
समय- प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक |
रिपोर्टिंग समय-  सुबह 9.00 बजे  (9.30 के बाद कोई प्रवेश नहीं)
परीक्षा के स्थान- पंचकुला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र और करनाल

सिलेबस/ चयन मानदंड- 

कुल अंक- 225
लिखित परीक्षा- 200 अंक 
लिखित परीक्षा में 100 बहु विकल्प वाले प्रश्न शामिल होंगे और समय 90 मिनट होगा| प्रश्नों को दो भागों में बांटा जाएगा-
क. जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, हिंदी और ड्राइविंग से सम्बंधित प्रश्न 75% अंकों के होंगे|
ख. हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, सिविक्स, पर्यावरण, हरियाणा की संस्कृति आदि के 25% अंकों के होंगे  
प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे|
इंटरव्यू- 25 अंक
इंटरव्यू में विषय का ज्ञान, कम्युनिकेशन स्किल, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और इंटेलिजेंस का मुल्यांकन किया जाएगा | 
नोट- 
इंटरव्यू में उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले ड्राइविंग टेस्ट को क्वालीफाई करेगा| 

एडमिट कार्ड- 

लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर  अपलोड किये जायेंगे |  उम्मीदवार 31.07.17 से आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे |
एडमिट कार्ड निकलने के लिए यहाँ क्लिक करें

Share this