9 May 2016

मुहावरे

मुहावरे और उनके अर्थ- अ से औ

अंग-अंग ढीला होना- बहुत थक जाना
अंग-अंग मुसकराना - अति प्रसन्न होना
अंगूठा दिखाना - साफ़ इंकार करना
अक्ल का अँधा होना - बेवक़ूफ़ होना
अक्ल का दुश्मन - मूर्ख
अक्ल के घोड़े दौड़ना - दूर की सोचना
अक्ल खर्च न करना - बुद्धि का प्रयोग न करना
अक्ल मारी जाना - बुद्धि नष्ट होना
अक्ल पर पत्थर पड़ना - बुद्धि नष्ट होना
अक्ल चरने जाना - मूर्खता का काम
अंधे की लाठी - एक मात्र सहारा
अगर-मगर करना - बहाना बनाना
अपना उल्लू सीधा करना - अपना स्वार्थ साधना
अपना मुंह लेकर रह जाना - लज्जित होकर चुप हो जाना
अपनी खिचड़ी अलग पकाना - सबसे अलग होकर काम करना
अपने मुंह मियां मिट्ठू बनाना - अपनी बड़ाई खुद करना
अपने पाँव पर खुद कुल्हाड़ी मारना - अपनी हानि स्वयं करना

आ 

आँख बंद कर लेना - ध्यान न देना
आंख खुलना - होश आना
आँखें बिछाना - प्रेम पूर्वक स्वागत करना
आँख का तारा - अत्यंत प्रिय
आँखों में धूल झोंकना - धोखा देना
आँखें दिखाना - डराना
आँखें चुराना - नज़र बचाना
आँखों में खून उतर आना - अधिक क्रोध करना
आँखें फेर लेना - बदल जाना
आँख लगना - नींद आना
आंच न आने देना - हानि न होने देना
आंसू पीकर रहा जाना - मन ही मन दुखी होना
आकाश के तारे तोडना - बहुत कठिन काम करना
आकाश चूमना - बहुत ऊँचा होना
आग में घी डालना - क्रोध को और बढ़ाना
आगे पीछे फिरना - खुशामद करना
आटे के साथ घुन पिसना - दोषी के साथ निर्दोष पर भी संकट आना
आधा तितर आधा बटेर - एक विचार का न होना
आसमान पर थूकना - निर्दोष पर दोष लगाना
आस्तीन का सांप - कपटी मित्र
आसमान सर पर टूटना - विपत्ति पड़ना

इ 

इज्ज़त गंवाना - मान भंग होना
इधर उधर कर देना - किसी बस्तु को छिपा देना
इधर उधर की हांकना - व्यर्थ की बकवास करना
इधर कुआं उधर खाई - दोनों ओर संकट

ईंट से ईंट बजाना - किसी को ध्वस्त करना
ईंट का जवाब पत्थर से देना - शत्रु का दृढ़ता से मुकाबला करना
ईद का चाँद होना - बहुत दिनों के बाद दिखाई देना/मिलना

उंगली पर नचाना - अपनी इच्छानुसार काम कारवाना
उंगली उठाना - निंदा करना
उन्नीस बीस का अन्तर- थोडा फर्क
उल्टी गंगा बहाना - प्रतिकूल बातें करना
उल्लू बनाना - मूर्ख बनाना
उडती चिड़िया पहचानना - किसी की असलियत जान लेना

ऊंट के मुंह में जीरा - अधिक चाहने वाले को बहुत कम देना
उंचा बोलना - घमंड करना
ऊसर में बीज डालना - बिना मतलब का काम करना

एक और एक ग्यारह - मेल में शक्ति होना
एक ही लकड़ी से हांकना - सब के साथ एक जैसा व्यवहार
एडी चोटी का जोर लगाना - पूरा प्रयत्न करना
एक अनार सौ बीमार - आवश्यकता से अधिक मांग
एक-एक राग जानना - अच्छी तरह से परिचित होना
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी - काम बिगड़ना और फिर क्रोध दिखलाना
एक थैली के चट्टे बट्टे - एक समान
एक पंथ दो काज - एक प्रयास से अन्य कार्य का सफल होना

ऐंठ निकलना - गर्व दूर हो जाना
ऐंठ दिखाना - गर्व करना
ऐंठ लेना - ठग लेना
ऐसी तैसी करना - सब बुरा भला उपाय रचना

ओखली में सिर देना - जानबूझ कर विपत्ति मोल लेना
ओले पड़ना - आपतियां आना
ओस कहते प्यास नहीं जाती - आवश्यकता अधिक होने पर थोड़े से संतुष्टि नहीं होती

औंधे मुंह गिरना - हार जाना
औकात पर आना - असली बात प्रकट करना 

Share this

Tag :