पर्यावरण संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका : निबंध

पर्यावरण संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका : निबंध 

पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक और जटिल समस्या है। कोई देश या सरकार अकेले अपने दम पर इस समस्या का समाधान नहीं कर सकती। इससे निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना उत्तरदायित्व निभाना होगा। विद्यार्थी भी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे सकते हैं।
विद्यार्थियों को कागज का प्रयोग दोनों तरफ से और मितव्ययिता से करना चाहिए। क्योंकि लकड़ी की सर्वाधिक खपत कागज और लुगदी उद्योग में ही होती है, जिसे पूरा करने के लिए पेड़ों को काटना पड़ता है और पर्यावरण का नुकसान होता है। विद्यार्थियों को अपनी पुरानी किताबें किसी बुक-बैंक या जरूरतमंद अन्य विद्यार्थी को दे देनी चाहिए। इसी प्रकार नोट बुक्स में खाली पृष्ठ नहीं छोडऩे चाहिए और भरी हुई नोट बुक्स को फाडक़र फेंकने की बजाय रद्दी वाले को दे देनी चाहिए, जिससे कागज को रि-साईकिल किया जा सके और पेड़ों की रक्षा हो सके।
प्रकृति ने जितना जल हमें दिया है उसका केवल एक प्रतिशत ही हम पृथ्वी वासी उपयोग कर सकते हैं। वह भी धीरे-धीरे प्रदूषित होता जा रहा है। स्थिति यह है कि आज भी दुनिया में डेढ़ अरब लोग ऐसे हैं जिन्हें स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पाता। इसलिए विद्यार्थी जल संरक्षण में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हाथ-मुँह धोते और ब्रश करते समय नल को खुला नहीं छोडऩा चाहिए, ये कार्य लोटे या मग में पानी लेकर किए जा सकते हैं। नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए, इससे जल की बचत होगी। विद्यार्थी जल संरक्षण के लिए अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस में लोगों को जागरूक करने का काम भी कर सकते हैं।
पॉलीथीन भी पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती है। इसलिए विद्यार्थियों को इसके प्रयोग से बचना चाहिए। जब भी सामान लेने जाएँ थैला साथ लेकर जाएँ। यूज एंड थ्रो वाली चीजों का प्रयोग करने से बचें। अगर प्लास्टिक या पॉलीथीन की पैकिंग में कोई सामान लाते भी हैं तो थैलियों को इधर-उधर न फेंके। क्योंकि ये थैलियाँ उडक़र नालियों और सिवरेज में पहुँचकर उन्हें अवरूद्ध कर देती हैं और गंदगी सडक़ों पर फैल जाती है। इसी प्रकार ये जलस्त्रोतों तक पहुँच कर जल को भी प्रदूषित करती हैं। इसलिए प्लास्टिक कचरा सुरक्षित और निर्धारित स्थान पर ही डालें ताकि उसे रि-साईकिल किया जा सके।
विद्यार्थी बिजली की बचत करके भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। क्योंकि बिजली के उत्पादन में कोयला, गैस या जल का प्रयोग होता है और बिजली का अपव्यय इन ऊर्जा स्त्रोतों को प्रभावित करने के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण का कारण भी बनता है। कोयला जलने से जहरीला धुँआ तो निकलता ही है फ्लाई ऐश भी पैदा होती है जो पर्यावरण के लिए घातक है। इसलिए विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि जब आवश्यकता न हो बिजली के उपकरण बंद कर दें। लाईट और पंखा केवल उसी कमरे का चालू रखें जहाँ बैठकर पढ़ रहे हों। यदि संभव हो तो सौर ऊर्जा के उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
विद्यार्थी निजी साधनों की बजाय सार्वजनिक यातायात के साधनों का उपयोग करके भी तेल और पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। कम दूरी पर जाने के लिए साईकिल का प्रयोग करें या पैदल चलें इससे सेहत भी ठीक रहती है और पर्यावरण को भी हानि नहीं पहुँचती।
त्योहारों और उत्सवों पर आतिशबाजी करके प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए और नाही बिजली-पानी की बर्बादी करनी चाहिए। बल्कि पौधारोपण करके इनको यादगार बनाना चाहिए। जन्म दिवस पर तो हर वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
वायु प्रदूषण के नियंत्रण में भी विद्यार्थी अपना सहयोग दे सकते हैं। जब भी टी.वी. या सी.डी. प्लेयर आदि चलाएँ तो आवाज इतनी ही रखें की आपको सुन जाए। तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजाना चाहिए और अपनी बाईक आदि में भी साधारण हॉर्न का केवल जरूरत होने पर ही प्रयोग करना चाहिए।
उपरोक्त छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम अपने पर्यावरण और भविष्य दोनों को सुरक्षित कर सकते हैं।

Wildlife in Haryana

National Parks in Haryana 

1. SultanPur National Park, Gurgaon.
2. Kalesar National Park, Yamunanagar.

Wildlife Sanctuaries in Haryana 

1. Kalesar Wild life Sanctuary, Yamunanagar.
2. Bir Shikargah wild life Sanctuary, Panchkula.
3. Chhilchhila wild life Sanctuary, Kurukshetra.
4. Nahar wild life Sanctuary, Rewari.
5. Abubshahar wild life Sanctuary, Sirsa.
6. Bhindawas wild life Sanctuary, Jhajjar.
7. Khaparwas wild life Sanctuary, Jhajjar.
8. Khol-Hi-Raitan wild life Sanctuary, Panchkula. 

Conservation Reserves in Haryana 

1. Saraswati, District Kaithal.
2. Bir Bara Ban, District Jind. 

Deer Park in Haryana 

1. Deer Park, Hisar.

Zoos in Haryana 

1. Mini Zoo, Bhiwani
2. Rohtak Zoo
3. Mini Zoo, Pipli.

Breeding Centers in Haryana 

1. Chinkara Breeding Center, Kairu.
2. Crocodile Breeding Center, Bhaur Saidan (Kurukshertra)
3. Vulture Conservation and Breeding Center, Pinjore.
4. Pheasant Breeding Center, Morni

5. Peacock and Chinkara Breeding Center, Jhabua.  

हरियाणा में उच्च शिक्षा प्रश्नोत्तरी

प्रश्न: हरियाणा में सबसे बड़ा कृषि विश्वविद्यालय कौन सा है?
उत्तर: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS HAU), हिसार, जो एशिया का सबसे बड़ा कृषि विश्वविद्यालय है।

प्रश्न: हरियाणा का केंद्रीय विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर: केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, जाट-पाली गाँव, जिला महेंद्रगढ़ में।

प्रश्न: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 11 जनवरी, 1957 को।

प्रश्न: हरियाणा में कितने विश्वविद्यालय हैं?
उत्तर: 29 विश्वविद्यालय (राज्य, डीम्ड, निजी और एक केंद्रीय विश्वविद्यालय)।

प्रश्न: हरियाणा में डेयरी अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध संस्थान कौन सा है?
उत्तर: नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (NDRI), करनाल, जो डीम्ड विश्वविद्यालय है।

प्रश्न: हरियाणा में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रमुख संस्थान कौन सा है?
उत्तर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), कुरुक्षेत्र।

प्रश्न: हरियाणा में कितने कॉलेज हैं?
उत्तर: 299 कॉलेज (115 सरकारी, 88 सरकारी सहायता प्राप्त, 96 स्वयं वित्त पोषित)।

प्रश्न: गुरु जांभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
उत्तर: हिसार में।

प्रश्न: हरियाणा में पशु चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय कौन सा है?
उत्तर: लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUVAS), हिसार।


हिंदी व्याकरण एवं साहित्य 1 : आचार्य मंज़र-उल वासै

प्रश्न
1- हिंदी वर्णमाला में (१) कितने स्वर होते हैं ( गिनती )
(२) और कौन कौन से ? (३) इनमें लघु कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : 1-- 11 स्वर। 2- अ,आ,इ,ई उ,उ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ
3- अ,इ,उ, ऋ
2- देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ ?
उत्तर : ब्राह्मी /कुटिल
3- निम्नलिखित पंक्तियाँ किस किस कवि की लिखी हुई हैं ?
१- छोड़ द्रुमों की मृदु छाया ,
तोड़ प्रकृति से भी माया ,
बाले ! तेरे बाल- जाल में कैसे उलझादूँ लोचन ?
छोड़ अभी से इस जग को ।
उत्तर : सुमित्रानंदन पंत
२- इस करुणा कलित हृदय में अब विकल रागिनी बजती
क्यों हाहाकार स्वरों में अब वेदना असीम गरजती ?
उत्तर : जयशंकर प्रसाद (आँसू )
4- श्रीमद्भगवद्गीता का लेखक कौन है ?
उत्तर :महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यास
( वेद व्यास )
5- ' मोक्ष की इच्छा या कामना करने वाला '
इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए ।
उत्तर : मुमुक्षु
6- ' देवताओं ' की माता का क्या नाम था ? उन ( माता )
के पति का क्या नाम था ?
उत्तर : अदिति
कश्यप
7- ' गदह ( या गधा ) पचीसी ' का क्या अर्थ है ?
उत्तर : 16 से 25 वर्ष की आयु
जिसमें अनुभवहीनता के कारण
अनेक मूर्खतापूर्ण कार्य हो जाते हैं।
8- श्रीमद्भगवद्गीता में श्रीकृष्ण ने स्वयं को इन विभूतियों में क्या / किसे बताया है ? :
१-दैत्यों में २- देवर्षियों में
उत्तर : दैत्यों में प्रह्लाद
देवर्षियों में : नारद
9- निम्नलिखित से क्या तात्पर्य है ?
१- क़लम का सिपाही
२- ' मानस का हंस '
उत्तर : कलम का सिपाही
प्रेमचंद
' मानस का हंस ' अमृतलाल
नागर का गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर लिखा हुआ उपन्यास। अतः 'मानस का हंस '
का अर्थ है ' तुलसीदास ' ।
10- हिंदी साहित्य के इतिहास में ' आधुनिक काल ' का
जनक किसे माना जाता है ?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र ।

English Quiz No. 26







__________ is the synonym of "REFORM".





__________ is the antonym of "AMEND"





Identify the meaning of the idiom in the sentence "I am leaving the city for good."





Sentence given below may contain one or more mistakes. Identify the correct sentence. "The air in these classroom smells fresh."





Complete the sentence by choosing the correct form of the verb given in brackets. ___________ (drink) milk is good for health.





________ is the synonym of 'CAPABLE'.





_______________ is the antonym of 'FEEBLE'.





Identify the meaning of the idiom 'In the same boat'.





The sentence has an incorrect phrase, which is shown in bold and underlined. Select the option that is the correct phrase to be replaced so that the statement is grammatically correct. Time and tide waits for none.





Complete the sentence by choosing the correct word from the given options. In spite of many failures, he hopes to _________.





You got out of 10 correct.

The correct answers are

English Quiz No. 25







__________ is the synonym of "SWAY".





__________ is the antonym of "PROFICIENT".





Identify the meaning of the idiom in the sentence. "We eat restaurant-made food once in a blue moon"





Sentence given below may contain one or more mistakes. Identify the correct sentence. "Lets go to the Church to find a peace."





Complete the sentence by choosing the correct form of the verb given in brackets. Yash ________ (throw) the ball very far and the ball went across the road.





___________ is the synonym of 'MEMORANDUM'.





What is the antonym of 'DIVINE'?





The meaning for the idiom, 'fall on deaf ears' means:





The sentence has an incorrect phrase, which is shown in bold and underlined. Select the option that is the correct phrase to be replaced so that the statement is grammatically correct. Kannan jumped at the river.





Complete the sentence by choosing the correct word from the given options. Except that Govind is short-sighted, he is ___________.





You got out of 10 correct.

The correct answers are

Central University of Haryana PG Counselling

Central University of Haryana PG Counselling Schedule

Registration: It is mandatory for the candidates to register themselves on the Registration Portal of the University, available on University website (www.cuh.ac.in), to participate in the online counselling. 

Schedule of Counselling

Activity/Event 

Date 

Start of Online Registration for Admissions in CUH Registration Fee (Non-refundable): Rs. 300/- (Except SC/ST/ PWD/Women/Transgender) 

27-05-2025 (Tuesday) onwards 

Last date for Online Registration, choice filling, locking of choices and Payment of fee 

23-06-2025 (Monday) 

Corrections in particulars 

24-06-2025 (Tuesday) to 26-06-2025 (Thursday) 

Display of Comprehensive Merit List on University Website 

27-06-2025 (Friday) 

First Counselling

Display of Category-Wise allotment list and offer of admission 

01-07-2025 (Tuesday) 

Online payment of Fees for first round allottee  

01-07-2025 (Tuesday) to 03-07-2025 (Thursday) 

Display of Vacant Seats, if any  

04-07-2025 (Friday) 

Second Counselling 

Display of Category-Wise allotment list and offer of admission 

07-07-2025 (Monday) 

Online payment of Fees for second round allottee 

07-07-2025 (Monday) to 09-07-2025 (Wednesday) 

Display of Vacant Seats, if any  

10-07-2025 (Thursday) 

Third Counselling

Display of Category-Wise allotment list and offer of admission 

11-07-2025 (Friday) 

Online payment of Fees for third round allottee  

11-07-2025 (Friday) to 13-07-2025 (Sunday) 

Note: Open/Physical counselling for Postgraduate Programmes may be conducted for vacant seats, if required.

Display of Vacant Seats, if any 

14-07-2025 (Monday) 

Commencement of Classes  

14-07-2025 (Monday) 

Seat Matrix

General Instruction for Registration