प्रश्न
1- हिंदी वर्णमाला में (१) कितने स्वर होते हैं ( गिनती )
(२) और कौन कौन से ? (३) इनमें लघु कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : 1-- 11 स्वर। 2- अ,आ,इ,ई उ,उ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ
3- अ,इ,उ, ऋ
2- देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ ?
उत्तर : ब्राह्मी /कुटिल
3- निम्नलिखित पंक्तियाँ किस किस कवि की लिखी हुई हैं ?
१- छोड़ द्रुमों की मृदु छाया ,
तोड़ प्रकृति से भी माया ,
बाले ! तेरे बाल- जाल में कैसे उलझादूँ लोचन ?
छोड़ अभी से इस जग को ।
उत्तर : सुमित्रानंदन पंत
२- इस करुणा कलित हृदय में अब विकल रागिनी बजती
क्यों हाहाकार स्वरों में अब वेदना असीम गरजती ?
उत्तर : जयशंकर प्रसाद (आँसू )
4- श्रीमद्भगवद्गीता का लेखक कौन है ?
उत्तर :महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यास
( वेद व्यास )
5- ' मोक्ष की इच्छा या कामना करने वाला '
इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए ।
उत्तर : मुमुक्षु
6- ' देवताओं ' की माता का क्या नाम था ? उन ( माता )
के पति का क्या नाम था ?
उत्तर : अदिति
कश्यप
7- ' गदह ( या गधा ) पचीसी ' का क्या अर्थ है ?
उत्तर : 16 से 25 वर्ष की आयु
जिसमें अनुभवहीनता के कारण
अनेक मूर्खतापूर्ण कार्य हो जाते हैं।
8- श्रीमद्भगवद्गीता में श्रीकृष्ण ने स्वयं को इन विभूतियों में क्या / किसे बताया है ? :
१-दैत्यों में २- देवर्षियों में
उत्तर : दैत्यों में प्रह्लाद
देवर्षियों में : नारद
9- निम्नलिखित से क्या तात्पर्य है ?
१- क़लम का सिपाही
२- ' मानस का हंस '
उत्तर : कलम का सिपाही
प्रेमचंद
' मानस का हंस ' अमृतलाल
नागर का गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर लिखा हुआ उपन्यास। अतः 'मानस का हंस '
का अर्थ है ' तुलसीदास ' ।
10- हिंदी साहित्य के इतिहास में ' आधुनिक काल ' का
जनक किसे माना जाता है ?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र ।