18 Oct 2015

RPSC School Lecturers Recruitment 2015 for 13098 posts

नयी जानकारी 
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक, स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा, 2015 का आयोजन 23-05-2016 से 30-05-2016 करवाने का निर्णय किया है|

मूल पोस्ट 

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर 

विज्ञापन संख्या: 05/परीक्षा/प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा)/माध्यमिक शिक्षा/2015-16         दिनांक: 16.10.2015
आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा नियम, 1970 के अन्तर्गत विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा)के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद अस्थाई-स्थाई होने की संभावना। कुल रिक्त पदों की संख्या निम्नानुसार हैः-

प्राध्यापक छात्र संस्थाएं (अनुसूची प्रथम के अनुसार)-

1 हिन्दी-  3163 
2 भूगोल-  1191 
3 राजस्थानी-  8 
4 समाजशास्त्र-  11 
5 चित्रकला-  136 
6 अंग्रेजी-  860 
7 संस्कृत-  356 
8 इतिहास-  1968 
9 भौतिक विज्ञान-  822 
10 गणित-  276 
11 गृह विज्ञान-  107 
12 रसायन विज्ञान-  799 
13 जीव विज्ञान-  598 
14 वाणिज्य-  197 
15 अर्थशास्त्र-  180 
16 संगीत- 2 
17 सिन्धी-  2
18 राजनीति विज्ञान-  2

प्राध्यापक छात्रा संस्थाए (अनुसूची द्वितीय के अनुसार)

(इन पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन करें)
19 हिन्दी-  74 
20 दर्शनशास्त्र-  1 
21 भूगोल-  19 
22 चित्रकला-  9 
23 संस्कृत-  8 
24 वाणिज्य-  50 
25 जीव विज्ञान-  1 
26 सिन्धी-  4 
27 राजनीति विज्ञान-  22 

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता: 

(प्राध्यापक-चित्रकला के अतिरिक्त समस्त पदों के लिये) ं:-
(1) सरकार द्वारा मान्य शिक्षा स्नातक (बी.एड.) और सुसंगत विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या उसके समतुल्य कोई अन्य अर्हता।
नोटः-परन्तु यह कि उपरोक्त योग्यता के पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष की परीक्षा जो सीधी भर्त्ती के लिए नियमों या अनुसूची यथा उल्लिखित अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता है में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की दिनांक से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा आवेदक अपात्र माना जावेगा।

स्पष्टीकरणः- 

यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सुविधा का वे ही अभ्यर्थी उपभोग कर सके ंगे जो आवेदक आवेदन-पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक पद की वांछित योग्यता की परीक्षा के अन्तिम वर्ष में प्रवेश ले चुके होंगे एवं पद की वांछित योग्यता की अन्तिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए या सम्मिलित होने वाले हैं।

प्राध्यापक-गृह विज्ञान हेतु उपरोक्त योग्यता के अतिरिक्त निम्नलिखित नोट भी लागू होगाः- 

“If required number of candidate are not available. In case Post Graduate in Home Science are not available than Graduate with Degree or Diploma in Education with 5 years experience of teaching Home Science of the standard of Secondary or Higher Secondary Class shall be eligible for the post of Senior Teacher in Home Science (preferable B.Sc. with Home Science) Graduates with Home Science will also be eligible if they are Post Graduate in any other subject but with Degree or Diploma in Education.”

प्राध्यापक-चित्रकला हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:-

Post Graduate Degree in Drawing or equivalent exam. recognised by Govt. OR Graduate with 5 yrs. experience of teaching Drawing in a recognised institution OR Diploma of 5 years duration in Arts of any School/College of Arts recognised by Government.
(2) (सभी विषय पदों हेतु) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

रनिंग पे-

बैण्ड रनिंग पे-बेण्ड(9300-34800) ग्रेड पे रू. 4800/-

आयु सीमा-

दिनांक- 01.07.2016 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से कम।
आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जायेगी| 

आवेदन अवधि-

दिनांक- 23-10-2015 से दिनांक- 23-11-2015 रात्रि 12-00 बजे तक।

आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन-

ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक-24-11-2015 से दिनांक- 23-12-2015 रात्रि 12-00 बजे तक। 

Scheme of examination and syllabus for the post of School Lecturer 

(1) The competitive examination shall carry 450 marks. 
(2) There will be two papers. Paper I shall be of 150 marks and Paper II shall be of 300 marks. Duration of Paper I shall be One and a Half hours and the duration of Paper II shall be Three hours. 
(3) All the question in both the Papers shall be Multiple Choice Type questions. 
(4) Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one-third of the marks prescribed for that particular question shall be deducted. Explanation:- Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers. 
(5) Subjects included in both the papers and the marks given to them are shown in the tables below:

Paper-I General awareness and General Studies Duration: 1 Hour and 30 minutes

S.No. SUBJECT No. of Questions Total Marks 
1 History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on Indian National Movement 15 30 
2 Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test : Hindi, English 20 40 
3 Current affairs 10 20 
4 General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan 15 30 
5 Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right to Education Act, 2009 15 30 
Total 75 150 

Paper-II Subject Concerned Duration: 3 Hours 

S.No. SUBJECT No. of Questions Total Marks 
Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level 55 110 
Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level 55 110 
Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level 10 20 
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching Learning. 30 60 
Total 150 300
For more information Click here
To apply online visit http://www.rpsc.rajasthan.gov.in/

Share this