राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2011 का संसोधित परिणाम और कट ऑफ
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने आज दिनांक 28.09.16 को अधिसूचित किया है कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा डी.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 1379/2014 एवं डी.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 1653/2015 व अन्य समकक्ष रिट याचिकाओं में पारित आदेश दिनांक 03.02.2016 की अनुपालना में आयोग द्वारा कनिष्ठ लिपिक प्रतियोगी परीक्षा-2011 के परिणाम के क्रम में प्रथम फेज में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्रत्येक प्रश्न पत्र में एवं द्वितीय फेज में न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की नये सिरे से वरियता सूची दिनांक 16.03.2016 को जारी की गई थी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में अब विज्ञापित पदों के अनुरूप राजस्थान लोक सेवा आयोग, सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालय के लिये नवीनतम रुप से अस्थाई चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है।
सात दिन में जमा करवाएं योग्यता प्रमाण पत्र-
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन दिनांक 17.05.2011 के अनुसार परीक्षा की दिनांक तक शैक्षणिक योग्यता वांछित थी। अतः मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्पयूटर योग्यता दिनांक 22.12.2011 तक उत्तीर्ण करने का प्रमाण परिणाम जारी होने की दिनांक से 7 दिवस में आयोग की ई-मेल आई.डी. feedback.rpsc@rajasthan.gov.in पर आवश्यक रुप से प्रस्तुत करें अन्यथा आपका अस्थाई (Provisional) चयन निरस्त कर दिया जावेगा।
शैक्षणिक योग्यता की जांच उपरान्त ही अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को अभिस्तावित किये जावेंगे।
परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment